Kavita Jha

Add To collaction

छंद गीत #हिंदी दिवस प्रतियोगिता लेखनी -18-Sep-2022


लावणी छंद गीत
गीत खुशी के गाएंगे
******************
ज्ञान जोत जलती मन में अब, इसको हम तो बांँटेंगे।
सीख रहे अब उसे सिखाते, खुशी के गीत गाएंँगे।।

दीप दीप से हमें जलाना, उजियारा फैलाना है।
अंधकार अब न रहे जग में,यही सोच तैराना है।।
दुखी अगर कोई दिखे हमें, उसका कष्ट हटाएंँगे ।
प्यार सभी में हम बांटेंगे , गीत खुशी के गीत गाएंँगे।।
****
©®
कविता झा'काव्या कवि'
#लेखनी हिंदी दिवस प्रतियोगिता 

   14
5 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन और अभिव्यक्ति एकदम उत्कृष्ठ

Reply

Pratikhya Priyadarshini

22-Sep-2022 12:24 PM

Bhut khoob 🌺🙏

Reply

Achha likha hai 💐

Reply